रायपुर -इस महीने के आखिरी 3 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, जिसका सीधा असर एटीएम सेवाओं और बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है. कैश की किल्लत के बीच 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दौरान एक बार फिर कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. 29 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद रहेगा. इसी प्रकार 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित किया गया है, जिसके तहत बैंकिंग सैक्टर को भी शामिल किया गया है.