स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने क्रिकेटर के रूप में जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है, लेकिन महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा. भारत के 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया जहां भारत को अंतत: चैम्पियन बने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप टी20 विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 मैच में 10 विकेट चटकाए और इस दौरान 7.80 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए. रोड्स ने कहा कि मुझे लगता है कि स्विंग के सुल्तान महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना से वह काफी दबाव में आ जाएगा. पिछले 2 वर्षों में अर्शदीप सिंह ने काफी प्रगति की है. रोड्स ने कहा कि अर्शदीप ने निश्चित तौर पर पिछले 2 वर्ष में प्रगति की है और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है. आप बुमराह को देखिए और उसने इतनी तेजी से प्रगति की और अर्शदीप ने भी ऐसा की किया, वह युवा तेज गेंदबाज है. वह सीखने और आपकी बातें सुनने को तैयार रहता है और कड़ी मेहनत करना है.
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह गेंद को स्विंग कराता है और डेथ ओवरों में उसने शानदार गेंदबाजी की है. वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है और अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकता है.
BCCI को न्यूजीलैंड दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों में निवेश करना चाहिए
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में अर्शदीप के साथ काम कर चुके रोड्स का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज में काफी क्षमता है. लगातार 2 टी20 विश्व कप में निराशा के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने की उम्मीद है. बीसीसीआई को किन खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए, इसपर रोड्स ने कहा कि न्यूजीलैंड गई टीम के खिलाड़ी काफी युवा हैं जिन पर बीसीसीआई को निवेश करना चाहिए. इसके अलावा कुछ और शानदार खिलाड़ी मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को IPL खेलने से हुआ फायदाशुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. रोड्स ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी फायदा मिला है. उन्होंने साथ ही टी10 प्रारूप का पक्ष लेते हुए कहा कि यह ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी बहु खेल प्रतियोगिताओं के लिए अच्छा प्रारूप है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक का बड़ा खुलासा: BJP-रामनिवास रावत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 5 करोड़ का ऑफर दिया, जान से मारने की दी धमकी लेकिन…
- स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद नगीना सांसद का विवादित बयान, बोले- हिन्दू मंदिरों के नीचे बौद्ध मठों के सर्वे की मांग करने लगें तब सरकार क्या करेगी?
- खाकी पर ‘घूसखोरी’ का दाग: सिपाही ने 2021 में SP समेत 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ की थी शिकायत, 3 साल तक दर्ज नहीं हुई FIR, अब…
- गुरु प्रदोष व्रत: इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
- भुवनेश्वर : एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों को छुड़ाया गया