अमृतांशी जोशी, भोपाल। पेसा एक्ट को लेकर भाजपा सरकार जागरूकता में जुट गई है। एक्ट को लागू करने के बाद इसे भुनाने में लगी है। सीएम शिवराज आज पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम जनजातीय नर्मदापुरम के ब्लॉक केसला पहुंचेंगे। वे पेसा जागरुकता सम्मेलन में शामिल होंगे।सीएम 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे हेलीपैड केसला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सहेली स्टेडियम, केसला में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे।
एमपी भाजपा में आज भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। भाजपा के कोषाध्यक्षों की बैठक आज होगी। जिला कोषाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, भाजपा की राष्ट्रीय ऑडिटर वेणी थापर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा शामिल होंगे। भाजपा लगातार टीम को मजबूत करने में जुटी है।
हवाई यात्रियों के लिए खबर अच्छी नहीं है। इंडिगो की बेंगलुरु मुंबई और दिल्ली फ्लाइट हर गुरुवार कैंसिल रहेंगी। पूरे महीने हर गुरुवार को कैंसिल रहेगी। 30 नवंबर तक फ्लाइट कैंसिल रहेंगी। एयरक्राफ्ट की कमी, एयरक्राफ्ट सेक्टर में अटैच होने, लीज का रिन्यूवल नहीं होने के चलते फैसला लिया गया है। गुरुवार को बेंगलुरु में मुंबई की मॉर्निंग फ्लाइट कैंसिल की गयी।
6E702, 6E703 भोपाल to बेंगलुरु -गुरुवार कैंसिल
6E-2045- 6E-826 भोपाल मुंबई गुरुवार कैंसिल
6E-6822-6E6824 -भोपाल दिल्ली शुक्रवार कैंसिल
6E-6822 ,6E-6221 भोपाल दिल्ली-प्रति सोमवार कैंसिल
राजधानी भोपाल के इन क्षेत्रों में आज बिजली नहीं रहेगी। 20 से ज्यादा इलाकों में 2 से 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटनेंस का काम करेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अमलतास एवेन्यू, अमलतास टॉवर, कटारा हिल्स, एससी वेलफेयर हॉस्टल, ईडब्ल्यूएस, बीडीए क्वार्टर, नंदविहार, प्रगति परिसर, डिपो चौराहा, शास्त्री नगर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स, इनकम टैक्स कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक न्यू सेंट मैरी स्कूल, सेवा सदन झुग्गी, जय भीम नगर, रवींद्र कॉलेज, नर्मदा भवन, वन भवन, अर्जुन नगर एवं आसपास के एरियों में सप्लाई नहीं होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक