लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने और पुलिस व जनता के बीच तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से अर्जुंदा में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के अवसर पर गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने रिबन काट कर आयोजन का आगाज किया. इस दौरान विधायक और एसपी ने मैच भी खेला.


पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी की ओर से आयोजित स्पर्धा में अर्जुंदा थाना क्षेत्र के 52 गांव की टीम ने हिस्सा लिया. आपको बता दें कि स्पर्धा में जितने वाले अंतिम 2 टीमों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बालोद एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य पुलिस को समाज के पास लाना एवं जनता के प्रति पुलिस का विश्वास बढ़ाना है, क्योंकि हम सिविल पुलिस हैं. हमें अच्छी पुलिसिंग करने और जनता को सुरक्षित रखने के लिए जनता का सहयोग चाहिए. इस वजह से हम युवाओं एवं लोगों को जोड़ने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित कर रहे.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को बनाया प्रत्याशी, भाजपा से पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम मैदान में…

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा का आज शक्ति प्रदर्शन, दोनों पार्टी के प्रत्याशी भरेंगे नामांकन, आदिवासी समाज भी दाखिल कर सकता है नामांकन