टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है. कल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में टी20 मुकाबला खेलेगी. इसके बाद बैक टू बैक दो और टी20 मैच होंगे. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टक्कर लेंगी. यानी अगले 13 दिन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 मैच होंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में और तीसरा टी20 नेपियर में 22 नवंबर को आयोजित होगा. तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे.
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और आर अश्विन भी इस दौरे का हिस्सा नहीं है.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
इसे भी पढ़ें – CG NEWS : कैप्सूल और बाइक में भिड़ंत से दो युवकों की मौत
CG BREAKING : ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक