Shhardha Murder Case: चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला जब लिव-इन पार्टनर के साथ रह रहा था, तब उसकी 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड थीं. इन लड़कियों से उसकी दोस्ती ‘बंबल डेटिंग ऐप’ के जरिए हुई थी. इनमें से ज्यादातर उसके घर भी आई थीं. कई से उसके करीबी संबंध भी बन गए थे. आफताब ने ये सब श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान आफताब पूनावाला ने यह खुलासा किया है. पुलिस ने डेटिंग एप ‘बंबल’ को पत्र लिखकर आरोपी की सभी गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मांगी है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सभी लड़कियों से जल्द ही आफताब के बारे में पूछताछ की जा सकती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आफताब श्रद्धा से ‘बंबल’ डेटिंग ऐप पर भी मिले थे. वह इन सभी गर्लफ्रेंड से अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए बात करता था. वह हर सिम अपने नाम से लेता था. उसने दिल्ली से कई सिम लिए थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने अपना मोबाइल हैंडसेट ओएलएक्स पर बेच दिया था. स्थायी सहित अन्य सभी सिम कार्ड नष्ट कर दिए थे. इसके बाद आरोपी ने दिल्ली से अपने परमानेंट नंबर का दूसरा सिम ले लिया था. उसने दिल्ली में ही नया मोबाइल हैंडसेट खरीदा था.
आफताब पूनावाला को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर कई दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इससे पहले श्रद्धा के नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने महाराष्ट्र के पालघर के वसई शहर के मानिकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दिल्ली पुलिस आफताब को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के वन क्षेत्र में ले गई, ताकि उन विशिष्ट स्थानों का पता लगाया जा सके. जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के अंगों को फेंका था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को फिर से दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में आफताब के किराए के घर का दौरा किया.
कहा जा रहा है कि 18 मई 2022 को आफताब का श्रद्धा से झगड़ा हुआ था, जब उसने श्रद्धा पर दूसरी लड़कियों से संबंध रखने का आरोप लगाया था. आफताब ने श्रद्धा की पिटाई की थी. जब वह बेहोश हो गई तो उसके सीने पर बैठ गया, फिर उसका गला घोंट दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के साथ इस पूरे सीन को रीक्रिएट किया.
पुलिस को मामले में किराए के मकान में खून के धब्बे, एक बैग, कुछ कपड़े समेत कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस को छतरपुर पहाड़ी इलाके से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें आफताब की हरकत रिकॉर्ड है. हालांकि पुलिस अब भी हत्या में इस्तेमाल हथियार, शरीर के अंग और कुछ अन्य सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है.
- लाेहारीडीह कांड में बड़ा अपडेट : दोबारा पीएम करने कब्र से निकाली जा रही शिव प्रसाद की लाश, 23 लोगों को कोर्ट से मिली जमानत
- Yuvraj Singh Net Worth: इतने करोड़ की दौलत के मालिक हैं युवराज सिंह, इन कारों का रखते हैं शौक
- शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू, अब श्रद्धालु शीतकाल में इन तीर्थ स्थलों का कर सकते हैं दर्शन
- Bihar News: सीतामढ़ी में NIA की रेड, बाजापट्टी में 2 घंटे तक चली छापेमारी
- कलेक्टर साहब आखिरकार आपने भाजपा को बुधनी में जीता ही दियाः पीसीसी चीफ जीतू बोले- गलती हुई हो तो माफ करना, जानिए क्या है मामला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,