रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों मैदान में कूद चुके हैं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस राज्य सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को लेकर सीएम भूपेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, तो वहीं भाजपा पूर्व सीएम रमन सिंह की अगुवाई में पांचवी बार उपचुनाव के मैदान में उतरी है. इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पार्टी के नेतृत्वकर्ता यानी तीन बार प्रदेश की कमान संभाल चुके रमन सिंह की कप्तानी पर तंज कसा है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पिछले 4 उपचुनावों का जिक्र किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि किस तरह बीजेपी पिछले चार उपचुनावों में मुंह की खाती आई है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह हर बार रमन सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और फिर आखिर में खुद रमन सिंह ने हार की नैतिक जम्मेदारी ली. इन सारी बातों का जिक्र कांग्रेस की ओर से पोस्ट किए गए वीडियों में है. पोस्ट के अलावा कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-
उठो- बयान दो- चुनाव हारो- बधाई दो- सो जाओ- Repeat
“भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” की पिछले 4 साल से यही स्थिति है, क्योंकि प्रदेश की जनता ने लुटेरों को पहले विधानसभा चुनाव, फिर निकाय चुनाव, फिर हर उपचुनाव में सबक सिखाया है। @drramansingh @BJP4CGState फिर से हार को तैयार!
बता दें कि भानुप्रतापपुर में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. इसके लिए लिए कांग्रेस की ओर से दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी प्रत्याशी हैं. तो वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम पर दाव खेला है.
इसे भी पढ़ें :
- Rahul Gandhi ने फिर वीर सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी indira Gandhi की सावरकर को लिखी चिट्ठी
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को मिल रही धमकियों से आहत हुआ एक्टर का जबरा फैन, साइकिल से तय करेगा जबलपुर से दिल्ली का सफर, PM मोदी से करेगा सजा दिलाने की मांग
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने