कोरबा. करतला मार्ग में वाहन की चपेट में आने से सुरेंद्र यादव नाम के युवक की मौत हो गई है. बड़े भाई की मौत के बाद वो अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिवार आर्थिक चुनौतियां और अन्य समस्याओं से घिर गया है.
नोन्दरहा गांव के पास हुई दुर्घटना में एक वाहन ने सुरेंद्र यादव को चपेट में ले लिया. सुरेंद्र काम के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ये दुर्घटना हो गई. आसपास के लोगों पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी. औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के मामा राजेश यादव ने बताया कि 3 साल पहले बड़े भाई 27 वर्षीय नितेन्द्र यादव की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद से लेकर सुरेंद्र ही घर की जरुरतें पूरी कर रहा था.
राजेश ने बताया कि सुरेंद्र की रायगढ़ जिले में शादी तय हो गई थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. अगले महीने शादी थी, उससे पहले ये हादसा हो गया. परिवार में अब छोटी भाई-बहन और लकवाग्रस्त मां बची हैं. जबकि पिता का साया बचपन से ही उठ चुका है.
मृतक सुरेंद्र किसी निजी कोल कंपनी में काम करता था. वो अपने किसी काम से कहीं गया हुआ था. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया की जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
- मलोट : नामांकन रद्द होने के विरोध में हाईवे जाम, सरकार पर लगे आरोप
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने घर में लगाई आग, छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब और चिकन पार्टी, पुलिस ने बाहरी लोगों के खिलाफ की कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ 8 नक्सली गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ मोहन ने 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का किया शिलान्यास, कहा- हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया, अब हम दे रहे हैं विकास की सौगातें