भिलाई. 10 महीने के मासूम को सर्दी-खांसी का इलाज कराने परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल के नौसिखिया स्टाफ ने मासूम को हाईडोज दे दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को लिखित में शिकायत कर सिद्धी विनायक अस्पताल प्रबंधन लापरवाही का आरोप लगाया है.

मामले में भिलाई तीन पुलिस ने जांच करने के बाद लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल के तीन डॉक्टर और 4 पैरामेडिकल कर्मियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि महेश कुमार वर्मा ने अपने नाती शिवांस वर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर सिरसा गेट भिलाई तीन में स्थिति सिद्धी विनायक अस्पताल में इलाज के लिए 27 अक्टूबर को भर्ती कराया था. बच्चे को डॉ. एस.आर. प्रसाद ने चेक किया था. उन्होंने परिजनों को बताया था कि उसकी सांस ज्यादा चल रही है. उसे अस्पताल में दाखिल करने की सलाह दी थी.

शिवांस की तबीयत बिगड़ने पर उसे ICU में शिफ्ट किया गया. दूसरे दिन बच्चे का एक्सरे भी कराया गया. डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्चे के फेफड़े में कफ बैठ गया है. इलाज के बाद सुधार होने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, जिस कारण नर्स ने बच्चे को हाईडोज इंजेक्शन दे दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

शिकायत करने थाना पहुंचे परिजन

इसे भी पढ़ें :