अमृतांशी जोशी,भोपाल। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा को जबलपुर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. अब इस नियुक्ति पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है. इस तरह की चीजों का कांग्रेस घोर विरोध करती है. इस पर बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि प्रमोद कुमार मिश्रा की नियुक्ति योग्यता के आधार पर हुई है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह मनमानी पर उतर आई है. आखिरी आखिरी का बचा है. सोच लिया है की जाकर सब लूट लिया जाए. जो पद और सब बचे है, बीजेपी आपस में बांटने में लगी हुई है. इस तरह की चीजों का कांग्रेस घोर विरोध करती है. जो चीजें हो रही है ये बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी इस का पूरी तरह से विरोध करने वाली है. पार्टी जैसा निर्देश देगी उस प्लैटफ़ॉर्म पर हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी ने दी सफाई
प्रमोद कुमार मिश्रा की नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने सफाई दी है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि नियुक्ति को लेकर संबंध निकालने की कोई बात नहीं है. उन की नियुक्ति योग्यता के आधार पर हुई है. योग्यता के आधार पर ही ऐसी जगहों पर नियुक्ति की जाती है. उनके पिछले कामों और बातों को देखते हुए ही नियुक्ति की गई है.
प्रोफेसर मिश्रा का बायोडाटा
प्रोफेसर पीके मिश्रा के लगभग 40 वर्षों के अनुभव का लेखा-जोखा
• सहायक प्रोफेसर (1980 -1993) / एसोसिएट प्रोफेसर (1993-1999)
• प्रोफेसर (1999-2009)
• प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, कृषि विभाग। अर्थशास्त्र और कृषि प्रबंधन (2001-2009)
• रजिस्ट्रार (अतिरिक्त प्रभार) (2008-2009)
• डीन, कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ (2009-2012)
• निदेशक निर्देश (2012-2013)
• निदेशक विस्तार सेवाएं (2013-2016)
• कृषि संकाय के डीन (2015-2019)
• निदेशक अनुसंधान सेवाएं (2019-वर्तमान तक)
• कुलपति (अतिरिक्त प्रभार)
प्रमुख अनुभव एवं उपलब्धियां
• प्रभारी निदेशक खेती लागत योजना मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़।
• कृषि में मास्टर ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए) के पाठ्यक्रम निदेशक।
• प्रभारी निदेशक; कृषि-आर्थिक अनुसंधान केंद्र मध्य प्रदेश,
• पोवारखेड़ा, होशंगाबाद और रेहली सागर, म.प्र. शैक्षणिक सत्र 2016-17 से
• सभी कृषि के लिए राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड, आईसीएआर नई दिल्ली की आईसीएआर पीयर रिव्यू टीम की सिफारिश पर उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) और महानिदेशक, आईसीएआर, नई दिल्ली द्वारा 15 मार्च 2020 तक प्रत्यायन का प्रमाण पत्र दिया गया। जेएनकेवीवी, जबलपुर के तहत कॉलेज।
• 2016-17 और 2017-18 में जेएनकेवीवी, जबलपुर और आरवीएसकेवीवी, ग्वालियर की अंडरग्रेजुएट ऑनलाइन ऑफ-कैंपस एडमिशन काउंसलिंग।
• शुरू की गई अनुसंधान परियोजनाओं की संख्या : 15
• एग्रो इकोनॉमिक्स रिसर्च सेंटर के तहत शोध अध्ययन संपन्न
• शोध पत्र 93
• आलेख/विस्तार प्रकाशन 15
• 25 सम्मेलनों में भाग लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक