स्पोर्ट्स डेस्क. युवा खिलाड़ी अंसू फाटी के शानदार खेल के दम पर स्पेन ने फीफा विश्व कप (fifa world cup) के अपने आखिरी प्रैक्टिस मैच में जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त दी. राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे फाटी ने शानदार लय में होने का सबूत देते हुए मैच के 13वें मिनट में गोल किया. टीम के लिए गेवी पेज और निको विलियम्स ने भी गोल दागे.
एक समय स्पेन के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले अंसू फाटी ने अक्टूबर 2020 के बाद किसी आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. जॉर्डन के लिए मैच के आखिरी लम्हों में हमजा अल-दर्दौर ने सांत्वना गोल किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी महसूस नहीं होने दी
दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया. इस मैच में ब्रूनो फर्नांडेस ने 2 गोल दागे. टीम के लिए गोंकालो रामोस और जोआओ मायरियो भी गोल किए. रोनाल्डो पेट की परेशानी के कारण बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
घाना ने स्विट्जरलैंड को हराया
अन्य अभ्यास मैचों में रूस की जगह विश्व कप में शामिल होने वाले घाना ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया. विश्व कप (world cup) के लिए 36 वर्ष बाद क्वालीफाई करने वाले कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से मात दी.
इसे भी पढ़ें :
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप
- सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर CM डॉ मोहन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को दी बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक उपलब्धि
- दर्दनाक हादसा: छठी कक्षा के छात्र को पिता के दोस्त लाने गए थें स्कूल, अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
- घर पर पति के नहीं होने का प्रेमी ने उठाया फायदा, रात में आकर महिला के साथ किया ये काम, फिर सुबह…
- शर्मनाक: घर में सो रही बेटी को कलयुगी पिता ने बनाया अपनी हवस का शिकार, घरवालों ने घटना को देख…