कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में यात्रियों की जेब और सामान पर हाथ साफ करने वाली दिल्ली की एक शातिर गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी और आभूषण बरामद किए हैं। यह गिरोह दिल्ली से भोपाल रुट पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
जीआरपी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से झांसी- दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी थीं, वहीं यात्रियों की चढ़ते और उतरते समय जेबों पर हाथ भी साफ किया जा रहा था। इस सूचना पर जीआरपी जवानों ने सादा कपड़ों में जनरल बोगियों पर नजर रखी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे 4 लोगों को पकडा। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया, साथ ही अप एवं डाउन की ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देने की आधा दर्जन वारदात को कबूल भी किया है।
जीआरपी ने बताया कि ज्यादातर यह गैंग यात्रियों के कोच में चढ़ते और उतरते समय सामान को गायब करती थी। आरोपियों में एक व्यक्ति तेजवीर अधेड़ उम्र का है जबकि अन्य चोर युवा है। यह लोग दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं। जीआरपी ने एक दिन के रिमांड के बाद आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए की नकदी और सोने के बाली व अन्य सामान बरामद किए हैं। इस गैंग ने कई वारदातों में अपना हाथ कबूला है। जानकारी डीडी पांडे- एएसआई, जीआरपी थाना, ग्वालियर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक