कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर की बेटी ने गुवाहाटी में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीता है. दिव्यांग खिलाड़ी प्राची ने इसके अलावा दो अन्य कैटेगरी में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया है. प्राची यादव की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जाहिर की है. प्राची यादव ने इसी साल ही पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मिले मंत्र के बाद पोलैंड में आयोजित “पैरा कैनो वर्ल्ड कप” में ब्रोंज मेडल जीता था और वर्ल्ड कप में मेडल हासिल कर इसिहास रचा था.

ग्वालियर की रहने वाली प्राची यादव ने गुवाहाटी में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, 400×100 वुमेन फ्री स्टाइल रिले में ब्रांज मेडल जीता है. पिछले साल जापान में पैरालिम्पिक में प्राची यादव मैडल से चूक गई थी, जब भारतीय दल लौटा तो दिल्ली में PM मोदी ने सभी से बात की थी. उस दौरान PM ने प्राची को निराश होने के बजाए वर्ल्डकप में मैडल जीतने का हौसला दिया था.

PM का दिया मंत्र काम किया और प्राची ने वर्ल्ड कप में मेडल हासिल किया. इसी के बाद से प्राची यादव लगातार मेडल जीत रही है. इसी कड़ी में उन्होंने गुवाहाटी में आयोजित चेम्पियनशिप में भी रिकॉर्ड बनाया है. प्राची मध्यप्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने किसी चेम्पियनशिप में एक साथ अलग अलग केटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीता हैं.

अपनी इस उपलब्धि पर प्राची का कहना है कि यह सब कड़ी मेहनत का नतीजा है. अब उनका अगला लक्ष्य पैरा एशियन गेम्स के साथ ही आने वाले ओलंपिक गेम्स है. जिसके लिए वह तैयारी कर रही है. इन दोनों ही चेम्पियनशिप में वह देश के लिए मेडल जीतना चाहती है.

गौरतलब है कि प्राची बचपन से ही दिव्यांग थी. वह चल नहीं सकती थी ऐसे में उसे एक सामाजिक संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग स्कूल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे राष्ट्रीय खेल संस्थान एलएनआईपीइ मैं तैराकी सीखने को मिली. जिसके बाद प्राची ने स्वीमिंग के साथ ही कयाकिंग और कैनोइंग खेल में तैयारी शुरू की. देखते ही देखते आज प्राची ने ग्वालियर के साथ प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus