भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज द्वारा सभी गांव से एक प्रत्याशी उतारने के मामले में नया मोड़ आया है. आदिवासी समाज के सभी गांवों से प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद समाज के कुछ दावेदारों ने चुनाव लड़ने नामंकन पत्र दाखिल किए थे. जिनमें शुक्रवार को 16 प्रत्याशियों का नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी ने वैध करार दिया.

सर्व आदिवासी समाज गोपनीय बैठक कर एक प्रत्याशी के नाम पर सहमति बनाकर मैदान में उतारने की तैयारी में हैं.
यदि सहमति बन जाती है तो भानुप्रतापपुर उप चुनाव में आदिवासी समाज से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई गोपनीय बैठक में कई आदिवासी नेताओं को शामिल नहीं किया गया.

भानुप्रतापपुर में 10 नवंबर को आदिवासी समाज की आयोजित बैठक में गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम को राम सर्व आदिवासी समाज के बस्तर संभागीय अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग सर्व आदिवासी समाज के कांकेर जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर और पूर्व जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष एवं गोंडवाना गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष मानक घरपट्टी ने एकमत से सभी गांव से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें :