यूपी के बांदा में चट मांगनी पट शादी की घटना में एक युवक ठगी का शिकार हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि दुल्हन ने भागने के लिए ऐसा फिल्मी सीन रचा, जिसे देखकर न सिर्फ दूल्हे या उसके परिवार वाले बल्कि जिले के लोग भी दंग रह गए. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस लुटेरी दुल्हन व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि महोबा तहसील के कुलपहाड़ निवासी मुरलीलाल अपने बेटे मदनपाल की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. इसी बीच उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. उसने लड़की दिखाने के लिए भरतकूप बुलाया. यहां एक परिवार की 2 लड़कियों को दिखाया गया लेकिन बात नहीं बनी.
इस पर उसने दूसरे दिन 2 और लड़कियों को अतर्रा थाना क्षेत्र में दिखाने के लिए बुलाया. यहां लड़के को 24 साल की एक लड़की पसंद आ गई. शादी की बातें होने लगीं.
लड़कों ने एक महीने बाद शादी की बात कही लेकिन लड़की दिखाने वाले ने उसी दिन शादी के लिए प्रपोज कर दिया. युवती को गरीब बताने के साथ ही जेवरात व कपड़े खरीदने के लिए पैसे की मांग की. लड़कों ने विश्वास किया और 50 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद शादी भी उसी दिन हो गई.
इसके बाद विदाई का समय आया। मुरलीलाल का कहना है कि विदाई के वक्त दुल्हन की छोटी बहन और चाचा ने एक साथ दूल्हे का घर देखने जाने की बात कही. उसने एक ऑटो लिया और रास्ते में दुल्हन की बहन के लिए कपड़े खरीदने के लिए रुक गया.
दुल्हन ने भी साथ चलने की बात कही। कुछ देर बाद उसका चाचा भी दोनों को ढूंढ़ने के बहाने से चला गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद दूल्हे को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
ऐसा हुआ तो दूल्हा और उसके परिजन उस गांव पहुंचे जहां शादी हुई थी. यहां सभी लापता मिले. इस दौरान लोगों ने बताया कि ये लोग कई परिवारों को इस तरह अपना शिकार बना चुके हैं.
इस पर पीड़ित परिवार ने दुल्हन, उसकी बहन, चाचा और शादी कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बिसंडा थाने के थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण
- निजी अस्पताल में धर्मांतरणः इलाज की जानकारी मांगने पर प्रबंधन ने झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, वीडियो Viral
- पॉवर गॉशिप: रावत की शिकायत की पोटली तैयार किस-किस के नाम ? प्रदेश अध्यक्ष को मिली नई ऊर्जा…कार्यकारिणी की लड़ाई दूर तक जाएगी…पहले शिकायत, अब मुख्य सचिव के लिए दुआ…हर जगह फेरी लगा रहे बड़े साहब
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का बढ़ता असर; कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
- Bihar News: ‘बीमा कंपनी को आने वाले समय में होने वाला है नुकसान’, पढ़े पूरी खबर…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक