धर्मेंद्र यादव,सीहोर/दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में खाद लेने के लिए कतार में लगे एक किसान की मौत हो गई। इधर सागर जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दूसरे ही दिन महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें में आ गए।
सीहोर में खाद के लिए 7 घंटे लाइन में खड़े रहे किसान की मौत
सीहोर जिले के ग्राम रामखेड़ी के बुजुर्ग किसान की खाद-यूरिया लेने की कतार में खड़े-खड़े मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रही है। उनके पिता की मौत का जिम्मेदार सरकार है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रामखेड़ी के 62 वर्षीय किसान शिवनारायण मेवाड़ा 2 किलोमीटर दूर ग्राम ढाबला की सरकारी सोसायटी यूरिया खाद लेने गए थे, जहां उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक लाइन में खड़े रखा गया। जब उन्हें ढाई बजे बमुश्किल खाद की पर्ची मिली, तभी वो अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।
मृतक किसान के पुत्र माखन सिंह ने कहा कि उनके पास 3 एकड़ जमीन है, पिता 6 बोरी खाद यूरिया लेने गए थे, लेकिन उन्हें खाद यूरिया नहीं मिली। इस मामले में सोसाइटी के दसरथ सिंह राजपूत ने बताया कि किसान को ढाई बजे खाद यूरिया की पर्ची दी गईं थी।
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में यूरिया और खाद की कमी को लेकर पिछले दिनों ऐसी तस्वीरें भी सामने आई थी जब किसानों को अपनी ऋण पुस्तिका लाइन में लगाना पड़ी थी।
सागर में नसबंदी ऑपरेशन के दूसरे ही दिन महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में नसबंदी ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अभिलाषा लोधी उम्र 26 साल अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला नसबंदी का ऑपरेशन कराने आयी थी। ऑपरेशन के बाद महिला दूसरे दिन घर पर बेहोशी की हालत में लेटी थी, तभी परिजन महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए लाएं, जहां पर महिला को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें आ गए।
MP में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के सामने ही मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लगभग 20 मिनट तक जाम लगा रहा। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की समझाया और उन्हें इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक