
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की स्टील इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है. स्टील उत्पादों और लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क घटा दिया है. पिग आयरन और स्टील उत्पादों के साथ-साथ लौह अयस्क पेलेट्स पर निर्यात शुल्क शून्य किया गया है. इससे स्टील प्रोडक्ट और लौह अयस्क के निर्यात को बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. इससे अब घर सस्ते होंगे, लोगों के सपने साकार होंगे. इसके साथ ही स्टील इंडस्ट्री को भी
फैक्ट्रियों में 45 हजार रुपये प्रति टन
इन सबको लेकर जब LALLURAM.COM की टीम ने छत्तीसगढ़ के कारोबारियों से बातचीत की तो सबने कहा कि इससे लोगों को फायदा मिलेगा. स्टील इंडस्ट्री को भी बड़ी राहत है. वहीं एक कारोबारी ने बातचीत के दौरान कहा कि फैक्ट्रियों में सरिया की कीमत 45 हजार रुपये तक पहुंच गई है. GST मिलाकर 50 हजार रुपये प्रति टन है.
वहीं उन्होंने कहा कि सरिया की कीमत में अब इससे ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. फैक्ट्रियों में दाम गिरने के बाद कुछ दिनों में रिटेल में भी दामों में गिरावट का सिलसिला शुरु हो जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
गोविंदगढ़ के सटोरियों का मंडी पर था कब्जा
इस मामले में रायपुर के एक प्रमुख उद्योगपति ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद से मंडी को गोविंदगढ़ सटोरियों ने अपने फायदे के लिए भाव को कम ज्यादा करते थे, जिससे फैक्ट्रियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इन 6 महीने में स्टील कारोबारी और बायर को प्रति टन 6 से 7 हजार बनाने में नुकसान हुआ है.
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जब से केंद्र की सरकार ने एक्पोर्ट ड्यूटी घटाई है, तो गोविंदगढ़ के सटोरिए सकते में आ गए हैं, उनके होश फाख्ता हो गए हैं. 6 महीने के लिए सरिया की कीमत 70 से 75 हजार पहुंच गई थी, रेट कम ज्यादा हो रहे थे. अब 12 MM सरिया की कीमत लगभग 50 हजार के आसपास है.
बाजार में क्या हैं सरिया के भाव ?
LALLURAM.COM की टीम ने जब सरिया व्यापारियों से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि वे अभी 62-65 हजार प्रति टन के हिसाब से बेच रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि रेट गिरेगा तो लोगों को जरूरत राहत मिलेगी, लेकिन उनके पास अभी पुराने रेट के सरिया स्टोर पड़े हैं. सरिया के दाम कम होंगे, तो लोगों को फायदा मिलेगा. घर बनाने और खरीदने की कीमत में 5 से 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं कारोबारी ने सटोरियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है, जो इस तरह से मंडी पर कब्जा कर रेट को अपने रिमोट से ऑपरेट करते हैं.

- आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…
- टाइगर को गच्चा देना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: रफ्तार के राजा ने इस तरह किया जंगली सूअर का शिकार, STR का Video Viral
- औरंगजेब को नायक मानने वाले मानसिक रोगी, इसके इलाज का सबसे अच्छा सेंटर UP है, यहां आइए ना, हम बहुत अच्छे से उपचार करवाएंगे- योगी
- जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
- छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, कहा – विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपनाएं स्वदेशी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक