Vivo V25 Review: जब हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुनते हैं. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा फोन चाहते हैं, जो बेहतरीन और यूनिक लुक के साथ बेहतर कैमरा और बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो Vivo V25 आपके लिए सही विकल्प है. इसकी शुरुआती कीमत 27, 999 रुपये है. 64-मेगापिक्सल कैमरा से बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है. साथ ही फोन में 66W फ्लैश चार्ज का भी सपोर्ट दिया गया है.
वीवो स्मार्टफोन के डिजाइन हमेशा ही स्पेशल होते हैं. इस फोन में भी ऐसा ही है. इस फोन का पिछला हिस्सा यूवी लाइट सेंसिटिव है, जिसकी वजह से धूप या आर्टिफिशियल यूवी लाइट में फोन का रंग बदल जाता है. इस फोन को कंपनी ने दो कलर – एलिगेंट ब्लैक और सर्फिंग ब्लू में पेश किया है. इसका सर्फिंग ब्लू कलर वाला वेरिएंट ज्यादा आकर्षक है, यह कलर डीप ओसियन ब्लू और ग्रीन टिंट्स का मिक्स है इसलिए यह आमतौर रोशनी या इंडोर कंडीशन में ब्लू या ग्रीन या इन दोनों कलर का मिक्स कलर लगेगा. हालांकि अगर आप धूप यानी सनलाइट में इस फोन को ले जाएंगे तो इसका रंग बदलकर डार्क ब्लू हो जाएगा.
डिस्प्ले
इस फोन में 6.44-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जो आपको शानदार व्युइंग अनुभव देता है. इसमें स्लिम बेजल्स, 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है, जो सहज और लैग-फ्री अनुभव देते हैं. लेकिन जिस प्राइज रेज में इस फोन को पेश किया गया है, हम 120Hz डिस्प्ले रेट की उम्मीद कर सकते हैं.
बैटरी
बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 66W फ्लैश चार्ज के सपोर्ट के साथ 4,830mAh की बैटरी दी गई है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है.
कैमरा
अगर कैमरों की बात करें तो V25 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो OIS नाइट कैमरा के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा आपको 8MP वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. फोन में 50MP का आई ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा भी है. दिन के उजाले में फ्रंट या मेन रियर कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें अच्छी हैं और हर डिटेल को हाइलाइट करती हैं.