दीपक ताम्रकार, मंडला। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला के एक पान व्यवसायी की बेटी शैफाली चौरसिया की आवाज फीफा वर्ल्ड कप में गूंजेगी। यह स्वर्णिम पल इतिहास में गिना जाने वाला वह दिन होगा, जब मंडला जिला की आवाज को कतर जैसे देश के साथ समूची दुनिया को सुनने का अवसर मिलेगा।
कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून इंसान को उसके मुकाम और मंजिल तक जरूर पहुंचाता है। इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है मध्यप्रदेश के मंडला जिला की उम्दा कलाकार शैफाली चौरसिया ने जो आज नैनपुर जैसे एक छोटे से नगर से निकलकर संयुक्त अरब अमीरात के कतर में होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ में अपना प्रदर्शन करने पहुंची है। शैफाली चौरसिया ने बताया कि फीफा वर्ल्ड कप के दौरान उसके कुल 13 शो होंगे। यह मंडला जिला के स्वर्णिम पल होगा।
आपको बता दें कि शैफाली नगर के एक पान व्यवसायी संतोष चौरसिया की सुपुत्री हैं। जिनके जहन और अंदाज में बचपन से ही गीत संगीत रचा बसा था। अपने स्कूली परिवेश से ही गीत संगीत को अपनाकर एक उच्च मुकाम पाने की जिद और जुनून शैफाली के हृदय में थी। उनकी निष्ठा, लगन, मेहनत और तय किये गए लक्ष्य पर संधान करने की संगीत साधना ने आज शैफाली चौरसिया को एक ऐसे मुकाम तक पहुंचा दिया है, जिसका सपना उन्होंने दशकों से अपने मन मे पाल रखा था।
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हो रही है। विश्व के इस महाकुंभ में भारत से 60 से 70 सदस्यों का एक दल कतर पहुंचा है। जिसमे शैफाली चौरसिया को ग्रेविटास मैनेजमेंट एफ जेड ई संयुक्त अरब अमीरात की ओर से बुलाया गया है। जहां अलखोर के फेन जॉन में उसके कुल 13 शोज़ होंगे।
शैफाली ने बताया कि वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैच के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पब्लिक मनोरंजन के लिये इनके गाये जाने वाले गीतों के शो को प्रदर्शित किया जायेगा। जो मैच के बीच होने वाले अंतराल में प्रदर्शित होंगे। फुटबॉल वर्ल्ड के दौरान शैफाली चौरसिया की मधुर आवाज जब कतर में गूंजेगी तो मंडला और नैनपुर जैसे नगर का गौरवगान भी सुनाई देगा। यह मुकाम और उपलब्धि शैफाली को गीत के प्रति उसकी दीवानगी और संगीत साधना से जुड़ी बंदगी के दम पर हासिल हुआ है। जिससे आज समूचा अंचल गौरवान्वित हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक