रायपुर। तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दाखिल होकर सफल नक्सल अभियान को अंजाम दिया है. ग्रेहाउंड्स ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद फोर्स ने कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.
स्पेशल नक्सल डीजी छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी ने आज प्रेसवार्ता लेकर आपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड्स ने छत्तीसगढ़ की सीमा के अंदर इस सफल अभियान को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स और छग की फोर्स का यह संयुक्त आपरेशन था. इस आपरेशन में 8 माओवादी मारे गए हैं जिसमें कि 6 महिला और 2 पुरूष माओवादी शामिल है. इस अभियान में 1 SLR, 1-three not three rifle, 1- Revolver, 4-SBBL, इसके अलावा 6- Rocket launchers, 3-He 36 Granades, 10- kit bags, 4 pairs- Olive green dresses को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस आपरेशन में एयरफोर्स की भूमिका भी हर बार की तरह अग्रणी रही है. आपरेशन के बाद एयरफोर्स के चौपर से नक्सलियों के शवों को बीजापुर लाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसमें ईनामी नक्सली भी हो सकते हैं.
डीएम अवस्थी ने बताया कि सुकमा में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है, यह अभियान छत्तीसगढ़ की फोर्स द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की टीम शामिल है.
2 माह के भीतर ग्रेहाउंड्स का दूसरा आपरेशन
आपको बता दें कि इस साल यह दूसरा मौका है जब तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़ के अंदर दाखिल होकर एक सफल नक्सल अभियान को अंजाम दिया है. इससे पहले 2 मार्च को ग्रेहाउंड्स छत्तीसगढ़ की सीमा के 35 किलोमीटर अंदर दाखिल होकर 6 महिला कमांडर सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया था. उस दौरान AK47 रायफल, इंसास सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे.