एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में फिरौती के लिए 11 साल के आर्यन की हत्या करने वाले आरोपी के अवैध स्कूल को प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस बल के साथ सीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

दरअसल, 7 नवंबर को रामनगर इलाके में रहने वाले अर्धसैनिक बल के जवान धीरेंद्र शर्मा के 11 वर्षीय मासूम बेटे आर्यन शर्मा का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा घेराबंदी करने पर अपराधियों ने मासूम की हत्या कर डेड बॉडी को एक नवनिर्मित मकान में फेंक दिया था। 8 नवंबर की सुबह डेड बॉडी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। 4 दिन तक गहन पड़ताल के बाद 12 नवंबर को चंदनपुरा इलाके में संचालित आरकेडी स्कूल के संचालक पवन शर्मा और उसके 5 सहयोगियों को पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जमीन विवाद में फायरिंग, VIDEO: 13 साल की लड़की के पैरों पर लगी गोली, आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

वहीं आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू की गई, जिसमें आरोपी द्वारा रामनगर में अवैध तरीके से बिना अनुमति के स्कूल बिल्डिंग निर्माण कराने की बात सामने आई। जिसके बाद प्रशासन ने आज उसको जमींदोज करने की कार्रवाई की। इस दौरान भारी पुलिस बस तैनात था। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। आरोपी ने बिना अनुमति के स्कूल की बिल्डिंग तन ली थी।

MP Accident Breaking: तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, 10 यात्री गंभीर घायल

वहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नजदीक के निजी और शासकीय स्कूल में तुरंत प्रवेश देने का आश्वासन दिया है। इधर, मृतक मासूम आर्यन के दादा ने कहा कि अपराधियों के समूचे स्कूल को धराशाई किया जाना चाहिए और वह प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट होने की बात भी कही है।

भारत जोड़ो यात्रा: गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं से खालसा कॉलेज ना जाने का किया आग्रह, कांग्रेस MLA पीसी शर्मा बोले- हम अंग्रेजों से डरे नहीं, तो BJP किस खेत की मूली है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus