रायपुर. आरएसएस पदाधिकारी राम माधव ने छत्तीसगढ़ सरकार के राम वन गमन परिपथ योजना (Ram Van gaman paripath yojana) की तारीफ की. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. एक तरह जहां भाजपा इसे तारीफ बटोरने की कोशिश बता रही है, तो वहीं कांग्रस का कहना है कि तारीफ से बीजेपी को तकलीफ हो रही है.
राम माधव की तारीफ पर बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि RSS से सम्बंधित लोगों के बयान को आधार बनाकर अपनी तारीफ बनाने का प्रयास करते हैं. RSS अगर सही कहती है तो उसके सभी बयानों को आधार मानें. महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाए और राहुल गांधी उस पार्टी को खत्म करने के पद चिन्हों पर चल रहे हैं.
राम माधव का कांग्रेस पर तंज
बता दें कि राम माधव ने बिना नाम लिए गांधी परिवार के नेताओं पर कसा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी कांग्रेस को राजनीति छोड़ने को कहते थे. लेकिन कांग्रेस अभी भी राजनीतिक दल है. कांग्रेस को रद्द करने की कामना वो गांधी जी रखते थे, दूसरा गांधी उसे पूरा करने वाले हैं ऐसा लगता है.
मंत्री ने किया पलटवार
बजेपी के बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और RSS के बड़े नेता छत्तीसगढ़ आते हैं तो सरकार के कामकाज की तरीफ करते हैं तो स्थानीय भाजपा नेताओं को बड़ी तकलीफ होती है. इनको तारीफ सुनकर बड़ी तकलीफ हो रही है. 15 साल में कोई काम ऐसा नहीं किए जो जनता को बता सकें. दूसरे तारीफ करते हैं तो ईर्ष्या होती हैं,
इसे भी पढ़ें :
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के लिए 17 देशों से लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
- रायपुर गौ मांस बिक्री मामला: 6 आरोपी गिरफ्तार, शहर से दूर गौकशी कर ऑटो में लाए थे बीफ, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
- Bihar News: बक्सर में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- ‘JDU के साथ जाने का सवाल ही नहीं है’
- ये तो मस्त प्लान है… रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आएगा डबल मजा, नदी में बनाया जा रहा अनोखा फ्लोटिंग रेस्तरां
- नगर पालिका परिषद में कागजों तक सीमित विकास कार्य! बोर खनन के नाम पर जिम्मदारों ने निकाले पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातों-रात कराया बोरवेल