स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के लिए ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा पारी की तरह है. जहां वह इंग्लैंड और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए टी20 क्रिकेट (T20 cricket) खेलना चाहते हैं. हेल्स हाल ही में हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के नायकों में से एक थे. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप क्रिकेट (one day world cup cricket) में खेलने के बारे में हेल्स ने कहा वह खुद भी 50 ओवर के प्रारूप में खेलना चाहते हैं. लेकिन अभी उनका सबसे ज्यादा ध्यान खेल के सबसे छोटे प्रारूप पर है.
हेल्स ने अमीरात टी10 लीग (T10 league) में हिस्सा लेने वाली टीम अबू धाबी द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि आगे चलकर मैं इंग्लैंड और फ्रेंचाइजी टीमों के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा. मैंने वनडे मैचों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है.
UAE में खेलने से स्पिन को समझने में मदद मिली
हेल्स का मानना है कि एशिया, खासकर यूएई में खेलने से उन्हें स्पिन के खिलाफ अपने खेल में सुधार करने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप की पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलती है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने तरीकों को अपनाएं. मुझे लगता है कि एक फ्रेंचाइजी क्रिकेटर के रूप में यह महत्वपूर्ण चीजों में से एक है.
हर समय अपने खेल में सुधार करते रहना होगा
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी10 लीग को चुनने के बारे में कहा कि आप पूरे वर्ष अलग-अलग देशों और परिस्थितियों में टूर्नामेंट खेलते हैं, इसलिए आपको हर समय अपने खेल के कुछ क्षेत्रों में सुधार करते रहना होगा. इस लीग में टीम अबू धाबी 23 नवंबर को अपने अभियान का आगाज डेक्कन ग्लेडिएटर्स के खिलाफ करेगी.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फायदा मिला
हेल्स ने कहा कि लाल गेंद प्रारूप के खेल को अलविदा कहने का उन्हें फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर तीनों प्रारूपों में खेलना काफी मुश्किल है. मुझे लगता है कि कुछ ही क्रिकेटर हैं जो शायद तीनों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए काफी अच्छे हैं. मैंने 2018 में टेस्ट प्रारूप को खेलना छोड़ दिया था, इससे मुझे टी20 प्रारूप में सुधार करने में मदद मिली.
इसे भी पढ़ें :
- विष्णु का सुशासन : छत्तीसगढ़ उन्नत हुई स्वास्थ्य सेवाएं, ऑर्गन ट्रांसप्लांट और बायपास हार्ट सर्जरी जैसी मिलने लगी सुविधाएं…
- ‘मुफ्त राशन, 500 में सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली FREE’, दिल्ली में कांग्रेस ने 3 नई गारंटी का किया ऐलान, महंगाई मुक्ति और फ्री बिजली योजना की घोषणा
- Rajasthan News: राजस्थान में 20 जनवरी से शुरू होगा पंचायतों और पंचायत समितियों का पुनर्गठन, जानें पूरी प्रक्रिया
- MahaKumbh 2025: आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, कहा- महाकुंभ एक सभ्यता है, जिससे आपको…
- Jyotish Shastra: हर किसी के लिए शुभ नहीं है कछुए की अंगूठी पहनना, जानिए क्यों…