स्पोर्ट्स डेस्क. एशियाई युवा चैम्पियन विश्वनाथ सुरेश और वंशज सहित 8 मुक्केबाजों ने स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (world boxing championship) के 5वें दिन क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. चेन्नई के विश्वनाथ (48 किग्रा) ने इटली के अत्रावियो सल्वाटोर के खिलाफ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की.
सोनीपत के वंशज (63.5 किग्रा) ने भी अपनी ताकत और तकनीकी दक्षता का नजारा पेश करते हुए स्पेन के काकुलोव एनरिक को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जादुमनी और आशीष ने क्रमश: स्पेन के जिमिनेज एसियर और फिलीपीन्स के पामिसा एजेय को हराया जबकि दीपक ने अर्जेन्टीना के लेइवा एंटोनियो को हराया.
भावना शर्मा, तमन्ना और जी देवी का दमदार पंच
महिला वर्ग में भावना शर्मा (48 किग्रा) और एशियाई युवा चैम्पियन तमन्ना (50 किग्रा) ने क्रमश: पोलैंड की ओलीविया जुजाना और फिनलैंड की पिाय जारविनेन के खिलाफ अपने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते. 54 किग्रा वर्ग में जी. देवी ने रोमानिया की अना मारिा रोमानतोव को 5-0 से शिकस्त दी.
अमन राठौड़ हार का सामना करने वाले एकमात्र भारतीय बॉक्सर
अमन राठौड़ (67 किग्रा) शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे. उन्हें इराक के यूसिफ हुसैन के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट के छठे दिन 2 पुरुष मुक्केबाजों सहित भारत के 5 मुक्केबाज प्री-क्वॉर्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे. महिला वर्ग में देविका घोरपड़े (52 किग्रा), प्रीति दहिया (57 किग्रा) और महक शर्मा (66 किग्रा) चुनौती पेश करेंगी जबकि पुरुष वर्ग में साहिल चौहान (71 किग्रा) और भरत जून (92 किग्रा) रिंग में उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप