स्पोर्ट्स डेस्क. तीसरे T20 मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई सामने आई है. जहां चिकित्सा कारणों से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. केन विलियमसन (Kane Williamson) को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सक से मिलना है. विलियमसन के विकल्प के रूप में मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम की कमान संभालेंगे.
चिकित्सक से मिलने का कोहनी की समस्या से कोई लेना-देना नहीं : कोच
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि चिकित्सक से मिलने का उनकी कोहनी की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है जो फिर उभर रही है. स्टीड ने कहा कि, केन विलियमसन (Kane Williamson) पिछले कुछ समय से चिकित्सक से मिलना चाह रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से हमारे व्यस्त कार्यक्रम के कारण समय नहीं मिल पा रहा था. हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सेहत सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम ऑकलैंड में उनके टीम से जुड़ने को लेकर उत्सुक हैं.
दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाया था अर्धशतक
भारत 3 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. विलियम्सन ने दूसरे टी20 में 52 गेंद में 61 रन की पारी खेली. स्टीड ने कहा कि चैपल हाल में टी20 विश्व कप और क्राइस्टचर्च में त्रिकोणीय सीरीज के बाद दोबारा टीम से जुड़ने को लेकर उत्सुक है. हांगकांग में जन्में चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए 7 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 40 टी20 खेले हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें