रवि रायकवार,दतिया/कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के दतिया में जिले में एक शिक्षक ने स्कूल में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि शिक्षक लंबे समय से बीमारी के चलते परेशान थे। इधर शिवपुरी में एक टीचर ने 9वीं के छात्र की पिटाई कर दी। छात्र को इतना पीटा की वो बेहोश हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिक्षक ने स्कूल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक पट्टी ततारपुर स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शिक्षक बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थे। जिसकी वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंखे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MP NEWS: अनूपपुर में 3 दिन से लापता नाबालिग का नदी में मिला शव, रायसेन में गेहूं के खेत में मिली नवजात बच्ची

शर्ट की जेब फटी देख टीचर को आया गुस्सा, छात्र को बेरहमी से पीटा, टेबल में सिर मारने से हुआ बेहोश

शिवपुरी शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर एक में पिता की मौत के बाद मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे 9वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां शिक्षक की पिटाई के बाद बेहोश हुए छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करीब डेढ़ घंटे बेहोश रहने के बाद छात्र ललित धाकड़ को जब होश आया तो उसने बताया कि उसकी शर्ट की जेब थोड़ी सी फटी हुई थी, जिसे देख शिक्षक दिलीप राय भड़क गए। उन्होंने पहले उसकी जेब को पूरी तरीके से फाड़ दिया फिर थप्पड़ों की बारिश कर दी। इस दौरान उसका सिर टेबल में जा लगा, जिससे वह बेहोश हो गया। इधर मारपीट करने वाले दिलीप राय ने कहा कि छात्र ललित अनुशासनहीनता कर रहा था। उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा था।

महिला ARI को दफ्तर में बाथरूम करने से रोका: जातिगत गालियां देकर जान से मारने की धमकी, CMO और उनके पति पर लगा गंभीर आरोप

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रिंसिपल से जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus