सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. प्रदेश को कुपोषण के लड़ाई में जीत मिल रही है. प्रदेश में 2.01 प्रतिशत कुपोषण दर कम हुआ है. पहले 19.86 कुपोषण दर था. जो घटकर 17.76 पहुंच गया है. इस आकड़े को और कम करने के लिए सरकार गर्भवती महिला से लेकर ज़ीरो से छह साल के बच्चों को सुपोषित आहार का वितरण करवा रही है.

महिला बाल विकास संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया, राज्य स्तरीय वजन त्योहार के आधार पर कुपोषण आंकड़ा निकाला जाता है. हाइट और वेट के आधार पर प्रदेश में 15.97 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. वेट और एज के आधार पर 17.76 प्रतिशत को कुपोषण है.

आगे उन्होंने बताया कि, 23 लाख 79 हज़ार से ज़्यादा बच्चों का वजन किया गया. जिसमें सबसे ज़्यादा 34% सुकमा ज़िले में तो दूसरे नंबर पर 33 प्रतिशत नारायणपुर में कुपोषण से ग्रसित बच्चे मिले. पहले 19.86 कुपोषण दर थी, जो घटकर 17.76 पहुंच गई है. वर्तमान में 4,22,413 बच्चे कुपोषित हैं. साथ ही 86,751 बच्चे गंभीर कुपोषित हैं. गर्भवती महिला से लेकर ज़ीरो से छह साल के बच्चों को सुपोषित आहार दिया जाता है. प्रदेश से कुपोषण मिटाना ही हमारा लक्ष्य है.

देखें आकड़े-