रेणु अग्रवाल, धार/ मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के धार जिल के खलघाट साला पुनर्वास में सौतेले पिता ने दो मासूम बेटियों और पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर एसडीओपी और थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच कर तीनोंं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सौतेले पिता (आरोपी) द्वारा एक बेटी को अगवा कर बेचने की साजिश रची गई थी। 27 सितंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन पत्नी ललिता बाई से समझौता होने के कारण कालू यादव की जमानत हो गई थी। आज उसने पत्नी ललिता बाई और दो बच्चियों की हत्या कर दी। वारदात के बाद कालू फरार हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।
5 लाख की रिश्वत: CBI ने इनकम टैक्स ऑफिसर को किया ट्रैप, इलेक्ट्रिक कंपनी से मांगी थी घूस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि खलघाट में एक महिला व दो बच्चों की हत्या की गई है। महिला का नाम ललिता बाई और बच्चियां के नाम रानू और जानू है। जांच में पाया गया कि कालू यादव ने ललिता बाई से दूसरी शादी की थी। ललिता बाई की पूर्व पति से दोनों बेटिया थी। जिसमे से एक बच्ची को कालू ने महाराष्ट्र में पहली पत्नी के साथ मिलकर बेचने का प्रयास किया था। सूचना के आधार पर उस प्रकरण का खुलासा किया था। पहली पत्नी और कालू यादव को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन समझौता करने पर कालू को जमानत मिल गई थी। आज कालू ने दोनों बच्चियों और पत्नी ललिता बाई की हत्या कर दी। शव घर के अंदर था। आरोपी कालू के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
महिला ने खाया जहर
इधर, टीकमगढ़ जिले में एक महिला ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मरने से पहले महिला ने दिए बयान पर खूबचन्द्र लोधी नामक व्यक्ति पर दुराचार करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय महिला ने सोमवार को सल्फास खा लिया था, आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान पर गौवा गांव निवासी खूबचंद लोधी पर दुराचार करने का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत उसने पलेरा थाना के पूर्व थाना प्रभारी मुकेश शाक्य समेत कई अधिकारियों से की थी, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर उसने सल्फास खा लिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक