रायपुर. प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है. अब आदिवासी आरक्षण की मांग को लेकर नंदकुमार साय देवेंद्र नगर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं. इस धरने में नंदकुमार साय के साथ आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए हैं.

भाजपा नेता नंदकुमार साय ने कहा कि, राज्य सरकार की नाकामी की वजह से समूचे प्रदेश के आदिवासियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार भाजपा पर आरोप लगा रही है, लेकिन सच यही है कि सरकार ने ठीक ढंग से कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष नहीं रखा. जिसके चलते आरक्षण में कटौती की गई है.

आगे उन्होंने कहा, सरकार विशेष सत्र की बात करती है, लेकिन हमें यकीन है विशेष सत्र में भी आदिवासियों के हक की बात नहीं की जाएगी. हम सरकार को चेतावनी देते हैं जल्द आदिवासियों के आरक्षण पर कोई ठोस कदम उठाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर और उग्र आंदोलन किया जाएगा.