जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के राजनीतिक संबंध को लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा रही है. दोनों नेताओं के मतभेदों से भी हर कोई परिचित है. लेकिन अब ये दोनों नेता कई दिनों बाद एक साथ नजर आने वाले हैं. जल्द ही दोनों एक साथ दिखने वाले हैं.
दरअसल, 3 से 6 दिसंबर के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. जाहिर है कि इसके लिए प्रदेश के नेताओं को तालमेल बैठाते हुए यात्रा के लिए रणनीति तैयारी करनी होगी. इसी कड़ी में 23 नवंबर को दोनों नेता भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई 32 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.

बैठक में राज्य कैबिनेट के मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 32 प्रमुख नेता शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से बनाई गई 14 कमेटियों में से 13 कमेटियों का जिम्मा मंत्रियों को दिया गया है. मीटिंग में प्रभारी अजय माकन को भी शामिल होने जयपुर आना है. लेकिन अब तक उनके आने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि उन्होंने 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस आलाकमान से राजस्थान प्रभारी पद की जिम्मेदारी से निवृत्त होने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में संभवत: वे इस बैठक में ना आएं.
इसे भी पढ़ें :
- PBKS vs RR, IPL 2025: राजस्थान के रजवाड़ों ने पंजाब को चटाई धूल, 50 रन से दी करारी शिकस्त, आर्चर ने झटके 3 विकेट
- ‘देर रात प्रोफेसर करता है गंदी बात’, यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कई बार…
- जानें क्यों असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भड़के पप्पू यादव? कहा- हिंदू के ठेकेदार बनते हो और अपने ही राज्य में बिहारी हिंदुओं पर हमला….
- किसको कितना कमीशन जाता है? नर्मदा नदी का सीना चीर रहे माफिया, बेखौफ कर रहे रेत खनन, कहीं अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं?
- अब राजा का दामाद ‘राजा’ बनेगा! MP के इस राजपरिवार में रार, राज्याभिषेक को पूर्व MLA ने बताया संविधान के खिलाफ