दिल्ली से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, एक युवक ने अपने ही माता-पिता समेत 4 लोगों की हत्या की है. पालम इलाके में पुलिस ने एक घर से चार लोगों के शव बरामद किए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है. चारों को चाकू से गोदकर मौत के घात उतारा गया है.

यह घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़का ड्रग्स की लत से ग्रसित है और अभी हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था. पुलिस ने आरोपी लड़के की पहचान भी कर ली है. आरोपी का नाम केशव है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. युवक ने अपने पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार, दादी दीवानों देवी, मां दर्शन सैनी (40) और बहन बहन उर्वशी (22) को मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने इस मामले में अभी और जानकारी नहीं दी है.