
जगदलपुर. चिढ़ईपदर में मौजूद संस्कार द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में खराब भोजन खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. सभी बच्चों को फूड पॉइजन की शिकायत है. ये सभी बच्चे स्कूल कैंपस में ही मौजूद हॉस्टल के रहने वाले हैं. मंगलवार शाम होस्टल के मेस में बने फास्ट फूड खाकर इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद इन्हें उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी.
देर रात छात्रों की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर इन्हें बस्तर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र और जगदलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस फास्ट फूड खाने से 16 से 20 बच्चों की तबियत बिगड़ी है. जिसमें 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि सभी का इलाज अस्पताल में जारी है.

पहले भी इस स्कूल में लापरवाही की शिकायत मिल चुकी है. ये दूसरी बार है जब इस तरह से बच्चों को खराब भोजन खिलाने का मामला सामने आया है. बच्चों से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के मेस में फास्ट फूड बनाया गया था, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इधर स्कूल प्रबंधन ने बीमार बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी बच्चों के फूड पॉइजन के मामले में जांच करने की बात कह रहा है.
इसे भी पढ़ें :
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया