Raipur News: रायपुर. ट्रेनों के माध्यम से शराब एवं गांजा तस्करी की शिकायतें लगातार प्राप्त होने पर शासकीय रेल पुलिस, थाना रायपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर एस.एन. अख्तर के नेतृत्व में शराब एवं गांजा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में चेकिंग दौरान प्लेटफार्म नम्बर 1 रेलवे स्टेशन रायपुर में आरोपी (1) आदर्श गौतम पिता ललित कुमार गौतम, उम्र 19 वर्ष, वार्ड नं. 7, वीर सिंहपुर पाली, जिला उमरिया मध्यप्रदेश से 16 बोतल अंग्रेजी शराब ब्रांड (BLENDERS PRIDE & ROYAL STAG CLASSIC) कीमती 18,420/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
उक्त आरोपी कटनी बस स्टैण्ड के शराब दुकान के मैनेजर लालजी से शराब खरीद कर रायपुर बिक्री करने के लिए आया था. इसके पूर्व भी जी.आर.पी. द्वारा 04 प्रकरणों में क्रमशः 10, 10, 10 एवं 30 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया है.
उक्त कार्ऱवाई में सउनि. भोलानाथ मिश्रा, सउनि. राजेन्द्र पटेल, प्रआर. वीरकिशोर टोप्पो, आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी एवं संतोष राठौर का उल्लेखनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.