मध्यप्रदेश के बैतूल और मुरैना जिले में दो अलग अलग हादसे में दो की जान चली गई। बैतूल के डैम में बास्केटबॉल खिलाड़ी का शव मिला है। वहीं दूसरी घटना में आंगनबाड़ी में पानी टंकी की दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है।
शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। जिले के कोसमी डैम में नाबालिग बालिका का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। मृतका का नाम प्राथना साल्वे उम्र 17 वर्ष बताई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर थी। उसने रसिया और जॉर्डन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
शव मिलने की सूचना पर होमगार्ड की टीम डैम पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। कोतवाली और गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल प्लेयर प्राथना भैंसदेही के झल्लार क्षेत्र की रहने वाली था। मृतका ने आत्महत्या की है या किसी दुर्घटना का शिकार हो गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी आशंका जाहिर की जी रही है किसी ने हत्या कर शव डैम में तोनहीं फेंक दिया। घटना का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच में पता चलेगा
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के ग्राम भोगी पुरा में आंगनबाड़ी केंद्र में पानी टंकी की दीवार गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी में बच्चे खेल रहे थे तभी पानी टंकी की दीवार भराभर की गिर गई। दीवार की चपेट में आने से मासूम अभिषेक यादव की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से संबलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।हादसे की खबर लगते ही घटना स्थल पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और घटना को लेकर भारी आक्रोश जताया। हादसे की सूचना पर टेंटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
बता दें कि दो महीने पहले भी टेटरा थाना क्षेत्र में पानी की टंकी से एक मासूम की मौत हो गई थी। आज यह दूसरी घटना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक