कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में पार्षद की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है। घटना के बाद से विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद भी नतीजा नहीं निकला है, लिहाजा बीते सात घंटे से सड़क जाम है। सड़क जाम होने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और प्रशासन की समझाइश का असर नहीं हुआ है। समाचार के लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर ही बैठे हुए हैं। मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। मामला कभी बिगड़ सकता है। यदि लोगों को शांत नहीं कराया गया तो आक्रोश और भड़क सकता है। स्थिति विस्फोटक भी हो सकती है।

Read More: Breaking: एमपी में पार्षद की हत्या, शराब के नशे में दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, परिजन और मोहल्ले के लोगों ने थाने के सामने किया चक्काजाम

बता दें कि देर रात शराब के नशे में पार्षद शैलु कुशवाह की हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों, उसके समर्थक और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने उसे लाठियों से पीट पीटकर बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात का किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आक्रोशित लोग बारादरी चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

Read More: एमपी में दर्दनाक हादसाः बिजली खंभा गिरने से दो मासूम की मौत, बिजली कंपनी की लापरवाही से गई जान, गांव में पसरा मातम

बताया जाता है कि ग्वालियर में अभी तक का यह सबसे लंबा चक्काजाम प्रदर्शन है। कई घंटों से यात्री, स्कूल बस सहित शहरवासी चक्काजाम से परेशान है। प्रदर्शनकारी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजा और बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अडे़ हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus