रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 25.11.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि रात्रि को 10 बजकर 34 मिनट तक दिन शुक्रवार ज्येष्ठा नक्षत्र सायंकाल को 05 बजकर 21 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 28 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज आप उच्च षिक्षा प्राप्ति के लिए अपने दोस्तों या परिवार से दूर जा सकते हैं. आज किसी नये काम या नये परिचय से व्यय संभव. अनिद्रा तथा थकान भी संभव. उपाय करें तो लाभ होग. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृषभ राशि – आज आप पर आलस्य हावी होगा. जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है. किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति भावुक हो सकते हैं. सर्दी या कफ के कारण भी मन विचलित होने से काम से विचलन संभव. अतः चंद्रमा के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
मिथुन राशि – कोई नये काम की शुरूआत या काम पूरा हो सकता है. आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु कोई उपाय करेंगे. नये प्रकार के काम की शुरूआत में कोई विषिष्ठ जन या पिता का सहयोग प्राप्त होगा. हाईजीन का ध्यान रखें एवं लीवर का चेकअप करा लें. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कर्क राशि – आज आपको पुराने रिष्तो से मुलाकात हो सकती है. आज पुराने षिक्षक से मुलाकात या साथ बेहद प्रसन्नतादायी एवं संतुष्टि दायक होगा. मन भावुक तथा साहित्य संबंधी कोई उपहार देने या लेने की संभावना. गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
सिंह राशि – आज कोई वस्तु जीवनसाथी के लिए क्रय कर सकते हैं. दिन उत्तम रहेगा. हल्के शारीरिक कष्ट जैसे बदन दर्द या स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. आज कष्ट से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
कन्या राशि – समाज के किसी काम में उपलब्धि होने से यष की प्राप्ति. अध्ययन या प्रतियोगिता परीक्षा में मनचाही सफलता मिलने की सूचना. प्रेम संबंधों में दूरी मानसिक कष्ट का कारण हो सकती है. लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें- ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
तुला राशि – कार्य स्थल में किसी काम को लेकर विवाद की स्थिति आज निर्मित हो सकती है. आपको आज लोगों से तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अतः चंद्रता कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करे. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
वृश्चिक राशि – नौकरी या व्यवसायिक उन्नति के लिए किसी सेमिनार में शामिल होने के लिए छोटा प्रवास संभव. संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. पुराने अल्सर या पथरी जैसी बीमारी आज कष्ट दे सकता है. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
धनु राशि – आज बहुत दिनों के बाद संतान के घर आने पर सभी प्रसन्न होंगे. आज का दिन अपनो के साथ होगा. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
मकर राशि – आज काम के प्रति मन एकाग्र होगा. धार्मिक तथा रोज के काम में अच्छा मनोबल रहेगा. गले या कान का रोग तथा आर्थिक स्थिति कष्ट दे सकती है. अतः बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
कुंभ राशि – आप को वाहन से संबंधित मरम्मत का कार्य कराना पड़ सकता है. आज आकस्मिक खर्च का दिन होगा. रक्त विकार या स्कीन संबंधी कष्ट. निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मीन राशि – आज आप कार्य एवं वित्तीय तालमेल के लिए पार्टनरषीप में समय दे सकते हैं. आवष्यक मीटिंग या बैठक में विवाद हो सकता है. जिससे आपका ब्लडप्रेषन हाई हो सकता है. अतः शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.