दुर्ग। पतंजलि वेलनेस सेंटर का ओपीडी सेंटर 27 नवंबर को दुर्ग के गंजपारा में खुलने जा रहे हैं. इस सेंटर में पंतजलि योग पीठ, पतंजलि वेलनेस हरिद्वार, योग ग्राम निरामयम, वेदा लाइफ द्वारा प्रदान की जाने वाली योग, आयुर्वेद, नेचेरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर, फिजियोथैरेपी जैसे समन्वित चिकित्सा पद्धति में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा पतंजलि योग पीठ, योग ग्राम निरामयम में उपचार कराने वालों का फालोअप भी इस सेंटर में होगा.
देखिए वीडियो –