रायपुर- जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 72वें जन्मदिन के मौके पर जिस अंदाज में आम सभा के जरिए ताकत दिखाने की कवायद की गई, उसे लेकर बीजेपी की टिप्पणी गौर करने लायक है. दरअसल जोगी की सभा में जिस अंदाज से भीड़ जुटी है, उसे लेकर बीजेपी आशान्वित नजर आ रही है. बीजेपी के रणनीतिकार मानते हैं जोगी जितने मजबूत होंगे, आगामी चुनाव में उसका फायदा बीजेपी को होगा.
हालांकि इस मसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत में कहा कि- अजीत जोगी मिशन 72 का नारा देकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, जीतने की नहीं. जिस दिन जीतने की बात करेंगे, तब हम उनके दावों पर प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन फिलहाल अजीत जोगी का चुनावी नतीजे बदलने का दावा खोखला साबित होगा. कौशिक ने अजीत जोगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन्मदिन के दिन मिशन 72 का आगाज करने के साथ दावा किया गया था कि लाखों की भीड़ जुटाई जाएगी, भीड़ तो जुटी, लेकिन दावों की हवा निकल गई. लाखों की भीड़ जुटाना आसान नहीं है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि चुनावी नजदीक है और सभी राजनीतिक दलों की कोशिश होती है कि सभा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचा जाए. जोगी इस सभा के जरिए अपने उन कार्यकर्ताओं को पार्टी पर भरोसा रखने का संदेश देना चाहते हैं, जो लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में बिलासपुर की पूर्व महापौर और जोगी की करीबी माने जाने वाली वाणी राव ने राहुल गांधी से मिलकर जोगी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि अजीत जोगी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका अपना जनाधार है. इस जनाधार के बूते ही नई पार्टी का गठन किया है. ऐसी स्थिति में जहां बीजेपी का मुकाबला सीधे कांग्रेस से होता था, वहां अब त्रिकोणीय हालात बन जाएंगे. कहीं-कहीं जोगी कांग्रेस से अच्छा प्रत्याशी उतारे जाने की स्थिति में मतों का विभाजन होगा. पहले जो वोट कांग्रेस के हिस्से जाते थे, वह बंटेगा और उसका एक हिस्सा जोगी कांग्रेस को मिलेगा. ऐसी स्थिति में इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. कौशिक ने कहा कि जब कांग्रेस एक थी, तब भी बीजेपी की सरकार बनती थी. अब बंट चुकी है, तो जाहिर है बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी होगी.