बिलासपुर -राज्य शासन ने बिलासपुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 11 शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेज दिया है. इनके खिलाफ कर्तव्य में लापरवाही,आर्थिक अनियमितता सहित अलग अलग शिकायतें मिली थी. इसके बाद इन सभी के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा गया था. राज्य शासन ने इस अनुशंसा को स्वीकार करते हुए सभी 11 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की सिफारिश मंजूर कर ली है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कैबिनेट की हाल ही में हुई बैठक से पहले कर ली गई थी, जिसके चलते इन्हें फिलहाल अपील समिति में अपील करने का मौका नहीं मिल सकेगा.
जिन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है,उनमें ये नाम शामिल हैं. ग्रेगरी कुजूर, प्रधान पाठक,अशोक चंद्रिकापुरे,प्रधान पाठक,नीलकिरण तिवारी,प्रधान पाठक, नीलेश चंद्र मदने यूडीटी, तिलक राम देवांगन,प्रधान पाठक,RS कछावा, प्रधान पाठक, निर्मला भारद्वाज यूडीटी, अघनूराम सिंगरौल, प्रधान पाठक ,नयन दास मिरे प्रधान पाठक, त्रिलोकी नाथ दुबे प्रधान पाठक और राजीव कश्यप यूडीटी.