रायपुर. सोना के नाम पर करीब 1 दर्जन लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाली महिला समेत कुल 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने प्रार्थी सहित अन्य 9 लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोने को 23 कैरेट का बताकर बेच दिया था. इन सबसे आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये की ठगी की. आरोपियों ने लोगों को अपने झांसे में लेने और शिकार बनाने के लिए महावीर नगर में ज्वेलरी दुकान खोल रखी थी. आरोपी बलिया (उत्तर प्रदेश) के बताए जा रहे हैं.
मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ठगी की नकदी रकम 55,000 रुपये, सोने के जेवरात कीमती लगभग 11,20,000 रुपये और चांदी के जेवरात कीमती लगभग 90,000 रुपये जब्त किया है. जब्त सामानों की कुल कीमत लगभग 12,65,000 रुपये बताई जा रही है.
फिलहाल घटना में संलिप्त मास्टर माइंड सहित कुल 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में धारा 420, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- सहरसा में अज्ञात विकलांग का सर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
- खरगे और शाह में वार-पलटवार: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- ‘तुम कायर हो’, अमित शाह ने दिया ऐसा जवाब कि सुनते रह गए खरगे
- BREAKING : 4 IAS और 3 PCS का तबादला, देखिए सूची
- PM मोदी के दौरे से पहले एक्शन में पुलिस: लॉज में मिले 20 लोग, बांग्लादेशी होने की आशंका
- CG CRIME: पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक से बरामद किया 22 लाख से ज्यादा कैश, दो को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी