शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के स्लम एरिया में गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बाला साहब उर्फ पीटर, अमन बाबले और दिलीप मेहर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। टीटी नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक-स्वतंत्रता अधिनियम 3/5 के तहत FIR दर्ज की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल के शिवनगर में चोरी छुपे धर्मांतरण का खेल चल रहा था। हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। सूचना मिलते पर सुबह हिंदू संगठन के लोगों ने शिवनगर बस्ती में दबिश दी। पंद्रह लोगों को प्रार्थना करवाते हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने पकड़ा था। हिन्दू संगठन का आरोप था कि ज़बरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था।
ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई- वीडी शर्मा
धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा था कि भोपाल से पहले बैतूल और रतलाम में भी ऐसी मामले सामने आए थे। ईशाई मिशनरी के लोग बड़ी तादाद में लोगों को प्रलोभन देकर प्रदेश में धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर अब नहीं बचने दिया जाएगा। प्रदेश में बड़े स्तर से धर्मांतरण का खेल चल रहा है।
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की कही थी बात
भोपाल ACP सी.एस पांडेय ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ये पूरा मामला जांच का विषय है। क़रीब 15-20 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। सभी से पूछताछ होगी। दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी। उस हिसाब से मामले में कार्रवाई होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक