बिलासपुर. मंगला क्षेत्र के दीनदयाल आवास में लाठी और कुल्हाड़ी लेकर महिलाओं ने युवती पर हमला कर दिया. महिलाओं ने युवती को घर से निकालकर पिटाई की. पौधे लगाने से नाराज स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जमकर हंगामा मचाया. अब इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने समूह की महिलाओं पर बलवा का केस दर्ज कर लिया है.
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबिक हेमीन वस्त्रकार मंगला के दीनदयाल आवासीय कॉलोनी में रहती है. उन्होंने अपने घर के सामने की जमीन को घेरकर उसमें पौधे लगाए हैं. आवासीय कॉलोनी से लगे ग्राम लोखंडी में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं सक्रिय हैं, जो आवासीय कॉलोनी शासकीय जमीन पर कब्जा करने का विरोध कर रही है.
रविवार दोपहर समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची. उनके हाथ में लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी था, उन्होंने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खोलते ही अंदर घुसकर हंगामा करने लगी. घर के सामने की जमीन पर लगे पौधों को हटाने की बात कहते हुए महिलाएं गाली-गलौज करने लगी और मारपीट की. स्व सहायता समूह की महिलाओं का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने पौधे लगाए गए हैं. बाहरहाल मामले में सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने स्वसहायता की महिलाओं के खिलाफ बलवा का जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक