
रायपुर. सीएम बघेल ने आईटी और ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. सीएम बघेल ने कहा, बहुत गलत हो रहा है, सेंट्रल एजेंसी अपनी सीमा से बाहर जाकर काम कर रही हैं. किसी को मुर्गा बना रहे हैं ,खाना देते हैं तो पानी नहीं देते. साथ ही रात भर जगा कर रखते हैं, देर रात तक छोड़ते हैं, कई रात सोने नहीं देते. रॉड से पिटाई कर रहे किसी को कम सुनाई दे रहा, किसी को बैठने नहीं देते. बुजुर्गों को खड़े रहने की सजा देते हैं, आखिर में उसको अटैक भी आया. ये अमानवीय कृत्य है. यह उचित नहीं है. ये दुर्भाग्य जनक बात है.
मैं अपने राज्य के नागरिक को सुरक्षा देना मेरी जिम्मेदारी है. अगर सेंट्रल एजेंसी अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम करें तो कार्रवाई करने का हमको अधिकार है. सेंट्रल एजेंसी है तो भारत सरकार को अवगत कराएंगे, यह शिकायतें मिली है यह ठीक नहीं है.

- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक