रायपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को भी मध्यप्रदेश में चलती रही. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जन लगातार तीसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर पदयात्रा पर चले. कवर्धा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने राहुल गांधी के साथ 16 किलोमीटर की पदयात्रा की. 27 नवम्बर को इंदौर जिले के राउ से दोपहर भारत जोड़ों यात्रा के दूसरे चरण में पदयात्री राहुल गांधी के साथ पैदल चले. मंत्री मोहम्मद अकबर इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ उपस्थित रहे.

बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा में अपार भीड़ उमड़ रही है. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जन मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश गए थे. 26 से 28 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ के कांग्रेस जन पदयात्रा में उपस्थित रहे. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री गण और विधायक गण गए थे. भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसम्बर को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है, जो कि 5 महीने के बाद श्रीनगर पहुंचेगी. इस तरह देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के अगुवाई में पहुंचेगी. प्रतिदिन सुबह 6 बजे यात्रा प्रारंभ होती है. यह यात्रा प्रतिदिन 2 चरणों में चलती है. दूसरे चरण की पदयात्रा दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ होती है जो कि शाम 6 बजे तक चलती है.

वहीं सीएम बघेल गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं. इस दौरान चुनावी रैली में वे छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक सद्भाव की स्थिति की जानकारी देने से नहीं चूकते. गुजरात के पालीताणा में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक या जातिगत वैमनस्यता नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कोशिश बहुत की जाती है. कभी धर्मांतरण तो कभी सांप्रदायिकता के नाम पर, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता इसे नकार देती है.

इतना नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए बताया कि, उनके मंत्री मोहम्मद अकबर यहां से चुनाव लड़ते हैं. सामाजिक समीकरण के हिसाब से मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो एक प्रतिशत वोट न होने के बावजूद मोहम्मद अकबर यहां से 60 हजार वोटों से जीते हैं. मोहम्मद अकबर के बारे में उन्होंने बताया कि, उन्होंने राम का मंदिर बनवाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप्रदायिक सौहार्द की आवश्यकता बताते हुए कहा कि, भाई चारे व प्रेम के साथ रहेंगे तो समाज भी आगे बढ़ेगा. पालीताणा जैन समाज का बहुत बड़ा तीर्थस्थल है.

उल्लेखनीय है कि अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक होते हैं. उन्हें प्रमुखता के साथ कांग्रेस के चुनाव अभियान को संभालने की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान के द्वारा दी जाती है. अभी भूपेश बघेल गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जोर-शोर से मोर्चा संभाले हुए हैं.