Tata Motors: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon (टाटा नेक्सन) की कीमतें बढ़ा दी हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसका अंदाजा बीते अक्टूबर महीने में बिक्री का डाटा देखकर लगाया जा सकता है.
बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा ने इस एसयुवी के कीमत में बढ़ोतरी किया है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में Nexon की कीमत में 18000 रुपए तक बृद्धी घोषणा की है. लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के बाद, एसयूवी मॉडल लाइनअप 7.69 लाख रुपये से 14.17 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 7.69 लाख रुपये से 12.87 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से 14.17 लाख रुपये के बीच है.
इसके अलावा हाल ही में टाटा ने अपनी नेक्सन एसयूवी के वेरिएंट लाइन-अप में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. भारतीय कार निर्माता ने नेक्सन के छह वेरिएंट बंद कर दिए हैं. इन बंद किए गए वेरिएंट्स में XZ और इससे ऊपर के हाई-स्पेक वेरिएंट हैं. हालांकि, इनकी जगह पर कंपनी तीन नए वेरिएंट पेश कर रही है. ब्रांड ने टाटा नेक्सन के छह वेरिएंट- XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+ (O), XZ+ (O) डार्क और XZA+ (O) डार्क वेरिएंट को बंद किया है. इनकी जगह पर कंपनी ने 6 नए वैरिएंट्स शामिल किए हैं, जिनके नाम XZ+ (HS), XZ+ (L), XZ+ (P), XZA+ (HS), XZA (L) और XZA+ (P) हैं. ZXA+ (L) और ZXA+ (P) वैरिएंट्स में iRA कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट व्हीकल कंट्रोल, व्हीकल लाइव लोकेशन, ट्रिप एनालिटिक्स, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, जियो फेंस और वैलेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, डार्क, काजीरंगा और जेट एडिशन पहले की तरह ही भारतीय बाजार में बिकत रहेंगे. बता दें कि भारत में टाटा नेक्सन की कीमत अब 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
अक्टूबर में इतनी यूनिट्स बिकीं
टाटा की कारों में Tata Nexon अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. बीते महीने के सेल डाटा पर नजर डालें तो कंपनी ने नेक्सॉन की कुल 13,767 यूनिट्स बेचीं. एक साल पहले की समान अवधि यानी अक्टूबर 2021 में इसकी 10,096 यूनिट बिकी थीं. इस तरह सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की क्रेटा रही, जिसकी 11,880 यूनिट्स सेल हुईं. जबकि तीसरे नंबर पर 9,941 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की ब्रेजा रही है.
टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और ईवी वर्जन में आती है. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में करीब 40kwh का बैटरी पैक (मैक्स में) मिलता है.