नई दिल्ली- ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना मिली. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने आज चीफ डी मिशन रहे विक्रम सिसोदिया, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह और इंडियन ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन को सराहा. मोदी ने कहा, ‘हमारी महिला एथलीटों ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमें गौरवान्वित किया. कॉमनवेल्थ गेम्स के 21वें संस्करण में एक विशेष बात यह रही कि महिला खिलाड़ियों ने ज्यादातर पदक जीते. स्क्वैश, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन एवं निशानेबाजी में महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.