Today Share Market Prediction: नई दिल्ली: विदेशी फंडों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में सोमवार को अच्छी बढ़त देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 387.41 यानी 0.62% बढ़कर 62,681.05 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

 वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 भी 84.20 अंक की बढ़त के साथ 18,596.95 अंक पर पहुंच गया. यह निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रही. आइए जानते हैं कि आज कौन से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं.

इन शेयरों में है तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (एमएसीडी) सोनाटा सॉफ्टवेयर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, निप्पॉन लाइफ एएमसी और हिकल पर तेजी का रुख दिखा रहा है. एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देने के लिए जाना जाता है.

  जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है.

 इन शेयरों में मंदी के संकेत

एमएसीडी सीसीएल प्रोडक्ट्स, आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट, श्री सीमेंट्स, रेमंड, कोटक बैंक और असाही इंडिया ग्लास पर मंदी का संकेत देता है. इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है.

इन शेयरों में खरीदारी

जिन शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही है, उनमें रेल विकास निगम, अपोलो टायर्स, सिएट, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंजीनियर्स इंडिया, जीई शिपिंग और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स शामिल हैं. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को पार कर चुके हैं। यह इन शेयरों में तेजी के रुझान को दर्शाता है.

इस शेयर में बिकवाली का दबाव

एसआईएस इंडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा है. इस शेयर में जमकर बिकवाली हो रही है. शेयर ने 52 हफ्ते का निचला स्तर दर्ज किया है. यह इस शेयर के लिए मंदी का संकेत है.