Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी का काम संभालने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में अब वे ट्विटर में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में हैं. मस्क ने संकेत दिया है कि ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट (twitter character limit) जल्द ही 280 कैरेक्टर्स से बढ़कर 1000 कैरेक्टर्स हो सकती है. एक यूजर्स के पोस्ट के जवाब में मस्क ने इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही ये फीचर ला सकते हैं. ये उनकी टू डू लिस्ट में शामिल है.
दरअसल, स्पेसफ्लाइट फोटोग्राफर जॉन क्रॉस ने ट्वीट करके मस्क को सुझाव दिया था कि ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट (twitter character limit) को बढ़ाकर 1,000 कर दिया जाना चाहिए. जॉन क्रॉस ने ट्वीट में लिखा, कैरेक्टर लिमिट (twitter character limit) 1000 होनी चाहिए. लेकिन ये केवल 280 ही है. जॉन ने उदाहरण देकर मस्क को बताया कि ऐसा भी किया जा सकता है कि कैरेक्टर लिमिट (twitter character limit) बढ़ने के बाद पहले 280 को ही दिखाया जाए, लेकिन ट्वीट को पूरा पढ़ने का विकल्प भी मौजूद हो, ताकि यूजर्स को लंबे ट्वीट को करने में दिक्कत ना हो.
ज्यादातर यूजर्स कम शब्दों में करते हैं ट्वीट
हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर पर केवल 5 फीसदी यूजर ही ट्वीट करते समय 190 कैरेक्टर से ज्यादा वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से 12 फीसदी लोग ट्वीट के लिए 140 से ज्यादा कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, केवल 1 फीसदी यूजर ही ऐसे हैं जो ट्वीट करते समय पूरे 280 कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि ज्यादातर यूजर कम शब्दों में ही अपना ट्वीट पोस्ट करते हैं.
इसे भी पढे़ं :
- डबल इंजन की सरकार में किसान बेहाल: अन्नदाताओं के ‘भूमि बचाओ आंदोलन’ को 500 दिन पूरे, ताली और थाली बजाकर निकाला जुलूस
- NielsenIQ: भारतीयों ने बदली खाने की आदतें, कम कैलोरी और कम फैट वाले स्नैक्स की मांग बढ़ी…
- नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, रायपुर में काम करने का रहा है लंबा अनुभव
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को 3 साल पूरे : परिसर में 24 घंटे तक होगा रुद्राभिषेक, विश्व की मंगलकामना के लिए किया जाएगा यज्ञ
- सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन