रायपुर. हर कोई चाहता है खूबसूरत दिखना, लेकिन खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं होती. body के सभी part का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है. हम खूबसूरती के लिए हमेशा चेहरे को तवज्जो देते हैं और हाथ-पैरों की समस्या को नजरंदाज कर देते हैं. हाथों की एक बड़ी समस्या होती है हाथों का फटना, जो अक्सर मौसम के बदलाव के कारण होती है.
यह समस्या शरीर की खूबसूरती को कम कर देती है इसलिए इससे निजात पाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं हाथ फटने पर अपनाएं जाने वाले आसान घरेलू उपायों के बारे में. आइये उन उपायों के बारे में जानते हैं.
1-हाथों को फटने से बचाने के लिए कैमिकल से बने product की जगह natural प्रोडक्ट का use ज्यादा से ज्यादा करें. हर्बल साबुन, बादाम सोप, एलोवेरा या ऑलिव ऑयल से मिलकर बने product अच्छे होते हैं, जिससे हाथों पर नमी बनी रहेगी और हाथ रूखे होने से भी बचेंगे.
2- सर्दी के मौसम में हाथों का बार-बार रूखा होना स्वाभाविक है. ऐसा हाथों में कम ऑयल ग्लैंड्स होने के कारण होता है. कपड़े और बरतन धोने से हाथों की स्थिति काफी खराब नजर आने लगती है. ऐसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर ऐक्सफोलिएट और मॉश्चराइजर किया जाए. हाथों पर लगाने के लिए बहुत से पैक आप घर पर भी तैयार कर सकती है.
3-कपड़े और बर्तन धोने से हाथों की नमी चली जाती है, जो बाद में हाथ के फटने का कारण भी बनते है. इस स्थिति से बचने के लिये आप हाथों में ऐक्सफोलिएट और मॉश्चराइजर का उपयोग नियमित रूप से रोज करें.
4-नीबू के साथ ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर एक पैक तैयार करें फिर इसे फ्रिज में रख लें. जब भी पानी वाला काम करें इस घर पर बने लोशन को बाद में लगा लें और हाथों की मसाज भी करें, आपके हाथ संदर मुलायाम और खूबसूरत बन जायेंगे.
5-ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर एक बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें. कुछ भी काम करने के बाद इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगा कर मसाज कर लें. नियमित use करने से कुछ ही दिनों आपको फर्क नजर आने लगेगा.
6- दिनभर में आठ से दस गिलास पानी पीएं. इससे त्वचा को नमी मिलेगी और हाथों की फटने की समस्या दूर होगी. body लोशन या कोई दूसरी क्रीम बाहर से त्वचा को नमी देता है, लेकिन ज्यादा पानी पीने से आपको अंदर से नमी मिलती है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक