कबीरधाम. पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम दलपुरुवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक परिवारिक विवाद के चलते घर वालों ने अपने परिजन के शव को बीच रास्ते में दफन कर दिया. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, शिकायतकर्ता भूपेंद्र धृतलरे के चाचा सिद्धराम का बीते 23 नवंबर को देहावसान हो गया था. जिसके बाद परिवार के ही दबंग दसरू, चिंताराम और संतोष ने पीड़ित भूपेंद्र धृतलहरे के खेत जाने वाले रास्ते में ही शव को दफन कर दिया. आपसी रंजिश के चलते सड़क के बीचों-बीच सिद्धराम के शव को दफन कर दिया गया. शव को दफन करते देख जब भूपेंद्र ने इसका विरोध किया तो दूसरे गुट के दबंगो ने भूपेंद्र और उसके परिजनों की लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित भूपेंद्र जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से पंडरिया थाना पहुंचा.
भूपेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस में की. खेत के रास्ते में शव को दफन करने के बाद पीड़ित परिवारों का कोई भी सदस्य खेत नहीं जा पा रहा है. वहीं दबंग भूपेंद्र को गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं. पीड़ित कई दिनों से दूसरे गांव या अपने ससुराल में रात बिता रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल पंडरिया पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं बीच सड़क में शव को दफन करने पर अलग मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें :
- NASA में काम करना चाहते थे Allu Arjun, लेकिन एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद बन गए पैन इंडिया सुपरस्टार …
- चाय पीकर शिक्षक से 40 लाख ठगी का मामलाः मास्टरमाइंड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी गिरफ्तार
- नगरीय निकाय उपचुनाव: वार्ड 39 में BJP प्रत्याशी अंजली पलैया चुनी गई पार्षद, कांग्रेस कैंडिडेट को इतने वोटों से दी मात
- Rajasthan Weather: शीतलहर का असर, माउंट आबू से भी ठंडा है राजस्थान का यह जिला, कई जिलों में अलर्ट
- पुलिस का डर और… रात के अंधरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने